Wednesday, July 30, 2014

Indian Vedic Palmistry Facts

यदि सूर्य रेखा के अंत में द्वीप हो तो ऐसा जातक अस्वस्थ रहता है यदि शनि पर्वत की ओर इस रेखा से क्रॉस का निशान हो तथा वह निशान सूर्य रेखा को स्पर्श कर जाए तो ऐसा जातक धार्मिक प्रवति का होता है ।
मंगल पर्वत से कोई रेखा सूर्य रेखा को काटे तो एस जातक का कोई दुश्मन उसके धन की हानि करता है ।
अगर ह्रदय रेखा दोहरी हो तो जातक प्रेम के मामले में बहुत ज्यादा उग्र होता 
गुरु पर्वत पर त्रिभुज का चिन्ह हो तो जातक उच्च अधिकारी , नीति कुशल , अच्छा स्वभाव और दुसरो से अच्छे सम्बन्ध बनाने में दिलचस्पी लेने वाला होता है ऐसे लोग जन नेता और मंत्री होते है ।
यदि हथेली में मत्स्य पूछ वाला चिन्ह हो तो जातक धनी , एवं विद्वान होता है और अपने पेतृक द्वारा संचित धन प्राप्त करता है ।
तर्जनी ऊँगली के पहले पर्व में चक्र चिन्ह होने से जातक को दूसरे से भी धनलाभ होता है ।
अगर भाग्य रेखा पहले शनि पर्वत तक जाकर उसके बाद गुरु पर्वत तक मुड़ जाए तो जीवन में असाधारण सफलता मिलती है । 

No comments:

Post a Comment